सिंगल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसिंगल ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक प्रकार की बड़ी मछली जो भारत और बरमा की नदियों में पाई जाती है । यह छह् फुट तक लंबी होती है ।
सिंगल ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ सिगनल] दे॰ 'सिंगनल' ।
सिंगल ^३ वि॰ [अं॰ सिंगिल] एक । दे॰ 'सिंगल' । जैसे, — सिंगल कप (डबल = दो अर्थात् भरा हुआ पूर्ण और सिंगल = एक अर्थात् आधा) ।