हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

साहित्यिक ^१ वि॰ [सं॰ साहित्य+हि॰ इक (प्रत्य॰)] साहित्य संबंधी । जैसे,—साहित्यिक चर्चा ।

साहित्यिक ^२ संज्ञा पुं॰ वह जो साहित्य सेवा में संलग्न हो । साहित्य शास्त्र का विद्वान् । साहित्यसेवी । जैसे, — वहां कितने ही प्रसिद्ध साहित्यिक उपस्थित थे ।