हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सार्वजनिक वि॰ [सं॰]

१. सब लोगों से संबंध रखनेवाला । सर्वसाधारण संबंधी । उ॰—क्या उसको अधिकार हमारे प्राण पर । क्या वह उतनी सार्वजनिक संपत्ति है ।—करुणा॰, पृ॰ ७ ।

२. सब लोगों के लिये उपयोगी [को॰] ।