सारिका
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसारिका संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. मैना नामक पक्षी । दे॰ 'मैना' । उ॰—बन उपवन फल फुल, सुभग सर शुक सारिका हंस पारावत ।—सूर (शब्द॰) ।
२. सारंगी, सितार, वीण आदि तंत्र वाद्यों का ऊँचा उठा हुआ वह भाग जिसके ऊपर से होकर तार जाता है । घुड़िया । घोरिया (को॰) ।
३. चांडाल वीणा (को॰) ।
४. विश्वस्त व्यक्ति । चर (को॰) ।