प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सायक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बाण । तीर । शर । उ॰—लखि कर सायर अरु तुम्हे कर सायक सर चाप ।—शकुंतला, पृ॰ ७ ।

२. खङ्ग । उ॰—धीर सिरोमनि बीर बड़े बिजई बिनई रघुनाथ सोहाए । लायकही भृगुनायक से धनु सायक सौंपि सुभाय सिंधाए ।—तुलसी (शब्द॰) ।

३. एक प्रकार का वृत्त जिसके प्रत्येक पाद में सगण, भगण, तगण, एक लघु और एक गुरु होता है (??? ) ।

४. भद्र मुंद । राम सर ।

५. पाँच की संख्या । (कामदेव के पाँच बाणों के कारण ।

६. आकाश का विस्तार । अक्षांश (को॰) ।