हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सांपराय ^१ वि॰ [सं॰ साम्पराय]

१. आवश्यकता या आपत्ति के कारण जिसकी अपेक्षा हुई हो ।

२. युद्ध से संबद्ध । सामरिक ।

३. परलोक या भविष्य से संबंधित [को॰] ।

सांपराय ^२ संज्ञा पुं॰

१. इहलोक से परलोक में जाने का मार्ग ।

२. विपत्ति । आपत्ति ।

३. जरूरत के समय काम आनेवाला सहायक या मित्र ।

४. झगड़ा । संघर्ष ।

५. भविष्य । भविष्य का जीवन ।

६. अनिश्चय ।

७. भविष्य की जिज्ञासा ।

८. अन्वे- षण । गवेषणा । जिज्ञासा [को॰] ।