हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सामीप्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. समीप होने का भाव । निकटता ।

२. एक प्रकार की मुक्ति जिसमें मुक्त जीव का भगवान् के समीप पहुँच जाना माना जाता है । उ॰—निर्बान मारग को जो कोई ध्यावै, सो सामीप्य मुक्ति बैकुंठ को पावै ।—कबीर सा॰, पृ॰ ९०५ ।

३. पड़ोस ।

४. पड़ोसी । प्रतिवेशी ।