हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सामिष वि॰ [सं॰] आमिष सहित । मांस मद्य आदि के सहित । निरामिष का उलटा । जैसे, —सामिष भोजन, सामिष श्राद्ध ।

सामिष श्राद्ध संज्ञा पुं॰ [सं॰] पितरों आदि के उद्देश्य से किया जानेवाला वह श्राद्ध जिसमें मांस, मद्य आदि का व्यवहार होता है । जैसे,—मांसाष्टका आदि सामिष श्राद्ध हैं ।