प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सामयिक ^१ वि॰ [सं॰]

१. समय संबंधी । समय का ।

२. वर्तमान । समय से संबंध रखनेवाला । यो॰—समसामयिक । सामयिकपत्र = समाचार पत्र ।

३. समय की दृष्टि से उपयुक्त । समय के अनुसार । समयोचित ।

४. किसी एक निश्चित कालावधि का । नियंतकालिक (को॰) ।

५. जो तय हुआ हो उसके अनुसार । समय के अनुकूल (को॰) ।

६. ठीक समय पर होनेवाला (को॰) ।

७. अल्पकालिक । अस्थायी (को॰) ।

सामयिक ^२ संज्ञा पुं॰ समय या अवधि । नियत काल [को॰] ।