हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सामग्री संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. वे पदार्थ जिनका किसी विशेष कार्य में उपयोग होता है । जैसे,—यज्ञ को सामग्री ।

२. असबाब । सामान ।

३. आवश्यक द्रव्य । जरूरी चीज ।

४. किसी कार्य की पूर्ति के लिये आवश्यक वस्तु । साधन ।