हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सामक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ श्यामक, प्रा॰ सामय] साँवाँ नामक अन्न । विशेष दे॰ 'साँवाँ' ।

सामक ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह मूल धन जो ऋण स्वरूप लिया या दिया गया हो । कर्ज का असल रुपया ।

२. सान धरने का पत्थर ।

३. वह जो सामवेद् का अच्छा ज्ञाता हो ।

४. समान धन ।

सामक ^३ वि॰ सामवेद संबंधी । सामवेदीय [को॰] ।