प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

साबित ^१ वि॰ [अ॰, फा़॰] जिसका सबूत दिया गया हो । प्रमाणित । सिद्ध ।

२. मजबूत । दृढ़ (को॰) ।

३. ठहरा हुआ । स्थिर (को॰) ।

४. सबूत । समग्र । सब । साबूत । पूरा ।

५. दुरुस्त । ठीक । उ॰—द्वै लोचन साबित नहि तेऊ ।—सूर (शब्द॰) ।

साबित ^२ संज्ञा पुं॰ वह नक्षत्र या तारा जो चलता न हो, एक ही स्थान पर सदा ठहरा रहता हो ।