साधक
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसाधक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. साधना करनेवाला । साधनेवाला । सिद्ध करनेवाला ।
२. योगी । तप करनेवाला । तपस्वी ।
३. जिससे कोई कार्य सिद्ध हो । करण । वसीला । जरिया ।
४. भूत प्रेत को साधने या अपने वश में करनेवाला । ओझा ।
५. वह जो किसी दूसरे के स्वार्थसाधन में सहायक हो । जैसे,—दोनों सिद्ध साधक बनकर आए थे ।
६. पुत्रजीव वृक्ष ।
७. दौना ।
८. पित्त । उ॰—आलोचक, रंजक, साधक, पाचक, भ्राजक इन भेदों से पित्त पाँच प्रकार का है ।—माधव॰, पृ॰ ५८ ।
साधक ^२ वि॰ [स्त्री॰ साधका, साधिका]
१. पूरा करनेवाला ।
२. कुशल ।
३. प्रभावशील ।
४. चमत्कारिक । ऐंद्रजालिक ।
५. सहयोगी । सहायक ।
६. निष्कर्षात्मक [को॰] ।