प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

साझा संज्ञा पुं॰ [सं॰ सहार्ध्य]

१. किसी वस्तु में भाग पाने का अधिकार । सराकत । हिस्सेदारी । जैसे,—बासी रोटी में किसी का क्या साझा ? (कहा॰) । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।

२. हिस्सा । भाग । बाँट । जैसे,—उनके गल्ले के रोजगार में हमारा आधा साझा है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रखना ।—होना ।