प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

साजिश संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ साजिश]

१. मेल मिलाप ।

२. किसी के विरुद्ध कोई काम करने में सहायक होना । किसी को हानि पहुँचाने में किसी को सलाह या मदद देना । जैसे,—इतना बड़ा मामला बिना उनकी साजिश के हो ही नहीं सकता ।

३. दुरभिसंधि । षड्यंत्र ।