साक्षरता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसाक्षरता संज्ञा पुं॰ [सं॰ साक्षर + ता (प्रत्य॰)] शिक्षित होने का भाव । पढ़ा लिखा होना ।
साक्षरता आंदोलन संज्ञा पुं॰ [हिं॰ साक्षरता + आंदोलन] अपढ़ लोग पढ़ लिख सकें और उनमें शिक्षा का प्रसार हो इस दृष्टि से किया जानेवाला आंदोलन या आयोजन । शिक्षाप्रसार अभियान ।