प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

साकी ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] कपूर कचरी । गंध पलाशी ।

साकी ^२ संज्ञा पुं॰ [अ॰ साक़ी]

१. वह जो लोगों को मद्य पिलाता हो । शराब पिलानेवाला । उ॰—सिर्फ खैयामों की आवश्यकता है, साकी हजारों सुराही लिए यहाँ तैयार मिलेगें ।—किन्नर॰, पृ॰ ३७ ।

२. वह जिसके साथ प्रेम किया जाय । माशूक ।