प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

साइल संज्ञा पुं॰ [अ॰] [स्त्री॰साइरा]

१. प्रार्थी । उम्मीदवार । आसरा लगानेवाला ।

२. भिक्षुक । भिखमंगा ।

३. जिज्ञासा करनेवाला । प्रश्नकर्ता । उ॰—कहे तब हाजिरों ने अर्ज यूँ कर । हुए साइल के ऐ आलम रहबर ।—दक्खिनी॰, पृ॰ ३२६ ।