सहिष्णु ^१ वि॰ [सं॰] जो कष्ट या पीड़ा आदि सहन कर सके । सहनशील । बरदाश्त करनेवाला ।
सहिष्णु ^२ संज्ञा पुं॰ १. विष्णु । उपेंद्र । २. हरिवंश में उल्लिखित एक ऋषि । ३. पुलह के एक पुत्र का नाम । ४. छठे मन्वंतर के सप्तर्षियों में एक का नाम [को॰] ।