प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सहित ^१ अव्य॰ [सं॰]

१. साथ । समेत । संग । युक्त । जैसे,—सीता और लक्षमण सहित रामजी वन गए थे ।

सहित ^२ वि॰

१. युक्त । साथ ।

२. बर्दाश्त या सहन किया हुआ । झेला या भोगा हुआ ।

३. (ज्यौतिष) किसी के साथ लगा हुआ या संयुक्त [को॰] ।

सहित ^३ संज्ञा पुं॰ वह धनुष जो ३०० पल का वजन सँभाल सकता हो [को॰] ।