प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सहना क्रि॰ स॰ [सं॰ सहन]

१. बरदाश्त करना । झेलना । भोगना । जैसे,—(क) अपने पाप के कारण ही तुम इतना दुःख सहते हो । (ख) अब तो यह कष्ट नहीं सहा जाता । (ग) तुम क्यों उसके लिये बदनामी सहते हो ।

२. परिणाम भोगना । अपने ऊपर लेना । फल भोगना । जैसे,—इस काम में जो घाटा होगा , वह सब तुम्हें सहना पड़ेगा ।

३. बोझ बरदाश्त करना । भार वहन करना । जैसे,—भला यह लकड़ी इतना बोझ कहाँ से सहेगी । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—लेना ।