सहदेव
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसहदेव संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. राजा पांडु के पाँच पुत्रों में से सबसे छोटे पुत्र । विषेश—कहते हैं कि माद्री के गर्भ और अश्विनी कुमारों के औरस से इनका जन्म हुआ था; और ये पुरुषोचित सौंदर्य के आदर्श माने जाते थे । द्रौपदी के गर्भ से इन्हें श्रुतसेन नामक पुत्र उत्पन्न हुआ था । ये बड़े विद्वान थे । विशेष दे॰ 'पांडु' ।
२. जरासंध का पुत्र । महाभारत युद्ध में इसनें पांडवों के विपक्षियों का साथ दिया था । यह अभिमन्यु के हाथ से मारा गया था ।
३. हरिवंश के अनुसार हर्यश्व के एक पुत्र का नाम ।