सस्ता
विशेषण
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सस्ता वि॰ [सं॰ स्वस्थ] [वि॰ स्त्री॰ सस्ती]
१. जो महँगा न हो । जिसका मूल्य साधारण से कुछ कम हो । थोड़े मूल्य का । जैसे, — उन्हें यह मकान बहुत सस्ता मिल गया ।
२. जिसका भाव बहुत उत्तर गया हो । जैसे,—आजकल सोना सस्ता हो गया है । यौ॰—सस्ता समय = ऐसा समय जब कि सब चीजें सस्ती हों । सस्ता माल = घटिया दर्जेका माल । मुहा॰—सस्ता लगना = कम दाम पर बेचना । दाम या भाव कम कर देना । सस्ते छूटना = जिस काम में अधिक व्यय, परिश्रम या कष्ट आदि होने को हो, वह काम थोड़े व्यय, परिश्रम या कष्ट में हो जाना ।
३. जो सहज में प्राप्त हो सके । जिसका विशेष आदर न हो ।
४. घटिया । साधारण । मामूली । (क्व॰) ।