प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सलूक संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. तौर । तरीका । ढंग । (क्व॰) ।

२. बरताब । व्यवहार । आचरण । जैसे, — अपने साथियों के साथ उनका सलूक अच्छा नहीं होता ।

३. मीलाप । मेल । सद्भाव । जैसे, — उनके घर में सब लोग सलूक से रहते हैं ।

४. ईश्वर की प्राप्ति का प्रयत्न । भगवत्प्राप्ति की चेष्टा (को॰) ।

५. भलाई । नेकी । उपकार । जैसे — जहाँतक हो, गरीबों के साथ कुछ न कुछ सलूक करते रहना चाहिए ।