सलामती
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसलामती संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ सलामत + ई (प्रत्य॰)]
१. तंदुरुस्ती । स्वस्थता ।
२. कुशल । क्षेम । जैसे, — हम तो हमेशा आपकी सलामती चाहते हैं । मुहा॰— सलामती से = ईश्वर की कृपा से । पकमात्मा के अनुग्रह से । विशेष— इस मुहावरे का प्रयोग प्राय: स्तियाँ और विशेषत: मुसलमान स्त्रियाँ, कोई बात कहते सयय, शुभ भावना से करती हैं । जेसे, — सलामती से उनके दो दो लड़के हैं ।
३. एक प्रकार का मोटा कपड़ा ।
४. जीवन । जिंदगी ।