सरकारी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसरकारी वि॰ [फ़ा॰]
१. सरकार का । मालिक का ।
२. राज्य का । राजकीय । जैसे,— सरकारी इंतजाम, सरकारी कागज । यौ॰—सरकारी अहलकार = राज्य का कर्मचारी । सरकार का मुलाजिम । सरकारी कागज = (१) राज्य के दप्तर का कागज । (२) प्रामिसरी नोट । जैसे, — उसके पास डेढ़ लाख रुपयों के सरकारी कागज हैं । सरकारी साँड = (१) लंपट । धूर्त । मक्कार । (लाक्ष॰) । (२) गाय बैलों की नस्ल सुधारने के लिये रखा हुआ अच्छी जाति का सांड़ ।