प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सरकना क्रि॰ अ॰ [सं॰ सरक, सरण]

१. जमीन से लगे हुए किसी ओर धीरे से बढ़ना । किसी तरफ हटना । खिसकना । जैसे, — थोड़ा पीछे सरको ।

२. नियत काल से और आगे जाना । टलना । जैसे, — विवाह सरकना ।

३. काम चलना । निर्वाह होना । जैसे, — काम सरकना । संयों क्रि॰— जाना ।