हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

समीहित ^१ वि॰ [सं॰] अभिलषित । आकांक्षित । इच्छित ।

२. प्रारंभ किया हुआ । शुरू किया हुआ ।

३. जिसके लिये चेष्टा या प्रयत्न किया गया हो [को॰] ।

समीहित ^२ संज्ञा पुं॰ अभिलाषा । आकांक्षा । स्पृहा ।

२. प्रयत्न । कोशिश । चेष्टा [को॰] ।