प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

समाहार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. बहुत सी चीजों को एक जगह इकट्ठा करना । संग्रह ।

२. समूह । राशि । ढेर ।

३. मिलना । मिलाप ।

४. शब्दों या वाक्यों का परस्पर संयोग (को॰) ।

५. द्वंद्व और द्विगु समासों का समष्टिविधायक एक उपभेद (को॰) ।

६. संक्षेपण । संकोचन (को॰) ।

७. वर्णमाला के दो अक्षरों का शब्दांश में योग । प्रत्याहार (को॰) ।