समावेश
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसमावेश संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक साथ या एक जगह रहना ।
२. एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ के अंतर्गत होना । जैसे,—इस एक ही आपत्ति में आपकी सब आपत्तियों का समावेश हो जाता है ।
३. चित्त को किसी एक ओर लगाना । मनोनिवेश ।
४. मिलना । साहचर्य (को॰) ।
५. घुसना । प्रवेश करना (को॰) ।
६. प्रेतावेश (को॰) ।
७. प्रणयोन्माद । भावावेश (को॰) ।
८. मतैक्य (को॰) ।
९. व्याप्त होना (को॰) ।