हिन्दी

विशेषण

  1. ख़त्म

उदाहरण

  • मेरा काम समाप्त हो गया है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

समाप्त वि॰ [सं॰]

१. जिसका अंत हो गया हो । जो खतम या पूरा हो । जैसे,—(क) जब आप अपनी सब बातें समाप्त कर लीजिएगा, तब मैं भी कुछ कहूँगा । (ख) आपका यह ग्रंथ कबतक समाप्त होगा ।

२. निपुण । कुशल । चतुर (को॰) ।

३. परिपूर्ण (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होता । यौ॰—समाप्तप्राय = जो लगभग समाप्त या पूर्ण हो । समा- प्तभूयिष्ठ = जो प्रायः पूरा हो गया हो । समाप्तशिक्ष = जिसने शिक्षा पूर्ण कर ली हो ।