हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

समानांतर वि॰ [सं॰ समानान्तर]

१. जो हमेशा एक समान अंतर पर रहे । जैसे,—समानांतर रेखा ।

२. साथ साथ चलने या काम करनेवाला । जैसे,—समानांतर सरकार ।

३. समकक्ष । तुल्य । बराबर (को॰) ।