समाना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसमाना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ समाविष्ट] अंदर आना । भरना । अटना । जैसे,—यह समाचार सुनते ही सबके हृदय में आनंद समा गया । उ॰—तासु तेज प्रभु बदन समाना । सुर मुनि सबहि अचंभौ माना ।—मानस, ६ ।७० ।
समाना ^२ क्रि॰ स॰ किसी के अंदर रखना । भरना । अटाना । जैसे— ये सब चीजें इसी बक्स के अंदर समा दो ।