हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

समागत ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसका आगमन हुआ हो । आगत । आया हुआ । जैसे,—उन्होंने समस्त समागत सज्जनों की यथेष्ट अभ्यर्थना की ।

२. प्रत्यावर्तित । वापस आया हुआ (को॰) ।

३. जो संयुक्त स्थिति में हो (को॰) ।

४. मिला हुआ । संमिलित (को॰) ।

समागत ^२ संज्ञा पुं॰ गोष्ठी । समिति । समूह । दल [को॰] ।