समाई
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसमाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ समाना (=अंटना)]
१. सामर्थ्य । शक्ति । बूता । समर्थता ।
२. समाने की क्रिया या भाव ।
समाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]
१. सुनी हुई वार्ता । श्रुति पर आधारित बात ।
२. सामान्य लोगों द्वारा बोलने में सुना गया वह शब्द जिसकी व्युत्पत्ति व्याकरण के नियमों से सिद्ध न हो [को॰] ।