समस्त
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसमस्त वि॰ [सं॰]
१. सब । कुल । समग्र । जैसे,—(क) उन्हें समस्त रामायण कंठ है । (ख) इस समय समस्त देश में एक नए प्रकार की जाग्रति हो रही है ।
२. एक में मिलाया हुआ । संयुक्त ।
३. जो समास द्वारा मिलाया गया हो । समासयुक्त ।
४. जो थोड़ें में किया गया हो । जो संक्षेप में हो । संक्षिप्त ।
५. जो समग्र में व्याप्त हो (को॰) ।
६. संमिश्रित (को॰) ।