प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

समष्टि का उलटा ।

२. व्यापकता का अभाव । अव्यापकता (को॰) ।

३. प्राप्ति (को॰) ।

४. सफलता ।

समष्टि संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] सब का समूह । कुल एक साथ । व्यष्टि का उलटा या विलोम । जैसे,—आप सब लोगों की अंलग अलग बात जानें दे; समष्टि का विचार करें ।

२. संयुक्त अधिकार । समान अधिकार । सत्ता जो समवेत संयुक्त हो ।

३. सामूहिक होने का भाव । संपूर्णता ।