हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

समवेत ^१ वि॰ [सं॰]

१. एक में मिला या इकट्ठा किया हुआ । एकत्र ।

२. जमा किया हुआ । संचित ।

३. किसी के साथ एक श्रेणी में आया हुआ ।

४. जो किसी के साथ नित्य संबंध द्वारा संबद्ध हो । नित्य संबंध से बँधा हुआ ।

समवेत ^२ संज्ञा पुं॰

१. संबंध । लगाव । ताल्लुक ।

२. दे॰ 'संभूयकारी'—२ ।