समर्थन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसमर्थन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. यह निश्चय करना कि अमुक बात उचित है या अनुचित । वाजिब और गैरवाजिब का औसला करना ।
२. यह कहना कि अनुक बात ठीक है । किसी विषय में सहमत होता । किसी के मत का पोषण करना । जैसे,—मैं आपके इस कथन का समर्थन करता हुँ ।
३. विवेचन । मीमांसा ।
४. निषेध । वर्जन ।6 मनाही ।
५. संभावना ।
६. उत्साह ।
७. सामर्थ्य । शक्ति । ताकत ।
७. विवाद की समाप्ति या अंत करना ।
९. आपत्ति (को॰) ।
१०. योग्यता (को॰) ।
११. अध्यवसाय (को॰) ।
१२. किसी हानि या अपराध की क्षतिपूति करना (को॰) ।