समता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसमता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. सम या समान होने का भाव । बराबरी । तुल्यता । जैसे,—इस तरह के कामों में कोई आपकी समता नहीं कर सकता ।
२. तटस्थता । निष्पक्षता । औदासीन्य (को॰) ।
३. उदारता । औदार्य (को॰) ।
४. अभिन्नता । एकता । एक्य (को॰) ।
५. घीरता । धैर्यशलिता । धीरत्व (को॰) ।
६. पूर्णत्व । पूर्णता (को॰) ।
७. साधारण होने का भाव । साधारण्य (को॰) ।