प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

समग्र वि॰ [सं॰]

१. समस्त । कुल । पूरा । सब । जैसे,—उसे समग्र लघुकौमुदी कंठ है ।

२. जिसके पास सब कुछ हो । सर्वसंपन्न (को॰) । यौ॰—समग्रभक्षणशील = जी सब कुछ भक्षण करे या खा जाय । समग्रशक्ति = सभी शक्तियों से युक्त । समग्रसंपत् = जो सभी प्रकार के सुख या संपत्तियों से युक्त हो ।