प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सभापति संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो सभा का प्रधान या नेता बनकर उसका कार्य चलाता हो । सभा का मुखिया । मीर मजलिस ।

२. वह जो जुए का अड्डा चलाता हो । द्यूतगृह का संचालक [को॰] ।