सब्जी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसब्जी संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ सब्ज़ी]
१. हरी घास और वनस्पति आदि । हरियाली ।
२. हरी तरकारी ।
३. खाने के लिये तैयार की हुई तरकारी ।
४. भंग । भाँग । विजया । यौ॰—सब्जीखोर = शाकाहारी । सब्जीफरोश = हरी तरकारी बेचनेवाला । सब्जीमंडी = वह जगह जहाँ सब्जी और ताजे फल बिकते हों ।