सबल
सबल का अर्थ होता है बलावान।
उदाहरण
- मानसिक रूप से स्वस्थ्य व सबल बनने के लिए शरीर को भी स्वस्थ्य व सबल बनाना आवश्यक है।
मूल
- सबल संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
- शक्तिशाली
- हृष्ट-पुष्ट
- गठीला
- तगड़ा
- हट्टा-कट्टा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सबल ^१ वि॰ [सं॰]
१. जिसमें बहुत बल हो । बलवान् । बलशाली । ताकतवर । जैसे,—जो सबल होगा वह निर्बलों पर शासन करेगा ।
२. जिसके साथ सेना हो । फौजवाला ।
सबल ^२ संज्ञा पुं॰ वशिष्ठ के एक पुत्र का नाम [को॰] ।
सबल ^३ संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. अन्न की बाल । अनाज की बाल ।
२. एक नेत्र रोग । मोतियाबिंद [को॰] ।