सफल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसफल वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ सफला]
१. जिसमें फल लगा हो । फल से जिसका कुछ परिणाम हो । जो व्यर्थ न जाय । सार्थक । युक्त ।
२. जैसे,—तुम्हारा परिश्रम सफल हो गया ।
३. पूरा होना । जैसे,—मनोरय सफल होना ।
४. कृतकार्य । कामयाब । जिसका प्रयोजन सिद्ध हुआ हो । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।
५. अंडकोश युक्त । जो बधिया न हो ।