हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सफरी ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सफ़री] सफर में का । सफर में काम आनेवाला । यात्रा के समय का । जैसे,—सफरी बिस्तर ।

सफरी ^२ संज्ञा पुं॰

१. राह खर्च । रास्ते का सामान ।

२. यात्री । पर्यटक (को॰) ।

३. अमरूद । उ॰—श्रीफल मधुर चिरौंजी आनी । सफरी चिरुआ अरु नय बानी ।—सूर (शब्द॰) ।

सफरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ शफरी] एक प्रकार की मछली । सौरी मछली ।