प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सप्तर्षि संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सात ऋषियों का समूह या मंडल । विशेष—शतपथ ब्राहाण के अनुसार सात ऋषियों के नाम ये हैं— गौतम, भरद्वाज, विश्वामित्र यमदग्नि, वसिष्ठ, कश्यप और अत्रि । महाभारत के अनुसार—मरीचि, अत्रि, अंगिरा, पुलह, क्रतु, पुलस्त्य और वसिष्ठ ।

२. उत्तर दिशा में स्थित सात तारों का समूह जो ध्रुव के चारो ओर फिरता दिखाई पड़ता है ।