हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

सन्निविष्ट वि॰ [सं॰]

१. एक साथ बैठा या मिला हुआ ।

२. जमा हुआ । धरा हुआ ।

३. स्थापित । प्रतिष्ठित ।

४. लगा हुआ । जड़ा हुआ ।

५. अँटा हुआ । आया हुआ ।

६. समाया हुआ । लीन ।

७. पास का । लगा हुआ ।

८. जिसने शीविर या पड़ाव डाला हो (को॰) ।