प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

सनातन ^१ संज्ञा पु॰ [सं॰]

१. प्राचीन काल । अत्यंत पुराना समय । अनादि काल । जैसे,—यह बात सनातन से चली आती है ।

२. प्राचीन परंपरा । बहुत दिनों से चला आता हुआ क्रम ।

३. ब्रह्मा ।

४. विष्णु ।

५. शिव (को॰) ।

६. वह जिसे सब श्राद्धो ं में भोजन कराना कर्तव्य हो ।

७. ब्रह्मा के एक मानसपुत्र ।

८. एक प्राचीन ऋषि [को॰] ।

सनातन ^२ वि॰

१. अत्यंत प्राचीन । बहुत पुराना । जिसके आदि का पता न हो । अनादि काल का ।

२. जो बहुत दिनों से चला आता हो । परंपरागत । जैसे,—सनातन रीति, सनातन धर्म ।

३. नित्य । सदा रहनेवाला । शाश्वत ।

४. द्दढ़ । निश्चल । अचल (को॰) ।