सनसनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनसनसनी संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ सन सन]
१. संवेदन सूत्रों में एक प्रकार का स्पंदन । झनझनाहट । झुनझुनी । जैसे,—दवा पीते ही शरीर में सनसनी सी मालूम हुई ।
२. अत्यंत भय, आश्चर्य आदि के कारण उत्पन्न स्तब्धता । ठक रह जाने का भाव ।
३. उद्वेग । घबराहट । खलबली । क्षोभ । क्रि॰ प्र॰—फैलाना ।
४. दे॰ 'सनसनाहट' ।
५. सन्नाटा । नीरवता ।